पुलिस के लाख दबिश के बावजूद बाज नहीं आ रहे तस्कर, 4 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार..
कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: पुलिस चाहे लाख सक्रियता दिखाए. लेकिन तस्करों के मंसूबो पर पानी फेरने में सफल नहीं हो पा रही. ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब ब्रिकी का धंधा खुलेआम चल रहा है. वाहन चेकिंग के दौरान मेन रोड के समीप गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल को रोका गया. जब ने मोटरसाइकिल सवार की मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी ली गई तो 4बोतल विदेशी शराब बरामद की गई.
इस बाबत चांद थाना अध्यक्ष आमोद कुमार सिंह ने बताया कि 4 बोतल देशी शराब बरामद हुई है. बरामद शराब की कीमत तकरीबन हजार रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चालक थाना क्षेत्र के धेवर गांव निवासी उदय कुमार और चैनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी डब्लू राम के साथ हीरो हांडा मोटरसाइकिल BR 45 H 3290 और दो मोबाईल फोन को जप्त किया है.



Post a Comment