कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करेगी निर्भया सेना..
कैमूर टॉप न्यूज, कैमूर: शनिवार को निर्भया सेना की एक अति आवश्यक बैठक सिविल कोर्ट भभुआ में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र "बाबा" की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्व सम्मति से कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद को उनके कार्यालय पहुंच कर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया.
सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनीष कश्यप ओझा एवं बिहार मीडिया प्रभारी मनीष पांडे ने बड़े ही मर्यादित तरीके से एसपी कैमूर से बात कर निवेदन किया गया. इसके बाद कैमुर एसपी ने सोमवार को 10 बजे सुबह समय दिया व सेना की गतिविधियों की सराहना की.
राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र बाबा ने कहा कि असली कैमूर दिलनवाज अहमद साहब की जितनी भी तारीफ की जाए कम है.
उनके आदर्श व मर्यादित क्रिया कलाप व पीड़ितों को न्याय दिलाने में विशेष रुचि लेते है. खास तौर से उन्होंने महिला पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने का काम किया है. पीड़ित महिलाओं के प्रति उदार स्वभाव रखने वाले एसपी साहब कैमुर में जन जन के काफी प्रिय हो चुके हैं. बैठक में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहा खान, बिहार प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रिया सिंह, बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष पांडे, जिलाध्यक्ष कैमूर महिला प्रकोष्ठ नीतू पटेल, जिलाध्यक्ष कैमूर गणेश प्रसाद सोनी ,रमेश तिवारी , रविन्द्र नाथ चौबे, अनिल कुमार सहाय,संगीता शर्मा,गिरीश श्रीवास्तव,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें.
मोहनिया से जीपी सोनी की रिपोर्ट



'top job gyan'very good information frinds ,apki post bhahut achhi lagi thanku frind'online job'
ReplyDelete