बडी खबर: डैम के गहरे पानी में डूबते पुत्र को बचाने में गई पिता की जान...
कैमूर टॉप न्यूज़, कैमूर: कैमूर जिले के रामगढ़ से बडी खबर आ रही है.परिवार के साथ जगदेहवा डैम घूमने गए रामगढ़ निवासी कलामुद्दीन अंसारी का पुत्र मुमताज अंसारी की मौत की खबर रविवार की शाम मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही लोग यहां से घटना स्थल के लिए कूच कर गए. बताया जाता है कि रोहतास टेंट हाउस का पुत्र मुमताज अंसारी अपने परिवार के साथ रविवार को जगदेहवा डैम घूमने गए हुए थे. तभी भ्रमण के दौरान मुमताज अंसारी का छोटा पुत्र गहरे पानी में गिर गया. इस दौरान मुमताज ने अपने पुत्र को डूबते देख फौरन पानी में कूद अपना बड़ा पुत्र अरमान की जान किसी तरह से बचा ली. मगर वे खुद अपने आप को नहीं बचा सके. वे बहती पानी की धार से गहरे खाई में चले गए. जहां उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चित चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी।सभी घटना के कारणों का जानकारी लेने में जुट गए।वही संध्या साढ़े पांच बजे शव घर पहुंचा.
जिला संवाददाता अभिषेक राज



Post a Comment