Header Ads

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैमूर जिले के 10 पुलिस अफसरों को किया गया इधर से उधर ..






कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ(कैमूर): जिले के 10 पुलिस अफसरों को पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक जगह से दूसरे जगह पदस्थापित किया गया है.मोहनिया अधौरा चैनपुर थानेदार सहित 10 पुलिस अफसरों को एक थाने से दूसरे थाने पदस्थापित किया गया है. पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने पुलिस केंद्र से इंस्पेक्टर इंतखाब अहमद को अंचल निरीक्षक मोहनिया प्रभाग, इंस्पेक्टर मनोज को अधौरा थानाध्यक्ष, मोहनिया के प्रभारी थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह को चैनपुर थानाध्यक्ष, भभुआ थाना के सब इंस्पेक्टर राम कल्याण यादव को मोहनिया का प्रभारी थानाध्यक्ष, मोहनिया थाना सब-इंस्पेक्टर सुधांशु शेखर को महिला थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भारती को चुनाव कोषांग, इंस्पेक्टर महेश कुमार को प्रभारी टास्क फोर्स, अधौरा के थानाध्यक्ष अमोद कुमार को अपर थानाध्यक्ष अधौरा की जिम्मेवारी सौंपी गई है.सभी पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल अपने पदस्थापित थानों में योगदान देने का निर्देश जारी किया गया है.


No comments