अनियंत्रित मारुति वैन पेड़ से टकराई, मासूम सहित चार घायल..
कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ(कैमूर): स्थानीय थाना क्षेत्र के दैतरा बाबा स्थित मोहनिया-रामगढ़ पथ पर दुर्गावती नदी पुल से पहले अनियंत्रित कार ने पेड़ से जा टकराई. जिसमें मासूम सहित दो पुरुष एक महिला घायल हो गए.आपको बताते चलें कि रामगढ़ बजार की ओर से तेज रफ्तार से जा रही मारुति वैन कार से जा रहे चार लोगों ने अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराए.अनियंत्रित कार ने इतनी तेज रफ्तार से पेड़ को टक्कर मारा की मारुति वैन का ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया. जबकि कार मे बैठे तीन लोगों को घयाल है. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. फौरन सभी घायलों को राम मनोहर लोहिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां इलाज करने के दौरान मारुति वैन के मलिक व ड्राइवर की स्थिति बिगड़ने लगी तो फौरन बनारस ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायल व्यक्ति रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुशिया गांव निवासी स्वर्गीय दरोगा राय के पुत्र 70 वर्षीय ललिता सिंह और धन जी सिंह के पत्नी रागिनी सिंह 32 वर्षीय वही धनजी सिंह की पुत्री 5 वर्षीय छोटी कुमारी और राम शक्ति सिंह के पुत्र नरदेव सिंह 50 वर्षीय के रूप में हुआ है.वही ललिता सिंह की स्थिति गंभीर होने के कारण रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.आपको बताते चलें कि गुरुवार की सुबह तकरीबन 7:00 बजे ललिता सिंह अपने फैमिली के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे. इसी बिच मोहनीया-रामगढ़ पथ पर दुर्गावती पुल के पहले टर्न मोड़ के समीप तेज रफ्तार से रामगढ़ बजार की ओर से जा रही ललिता सिंह की मारुति वैन अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई गई.जिससे ललिता सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए जबकि उनकी फैमिली भी घायल हो गए.वही मासूम बच्ची की हल्का चोट आई है जो कि उनकी सर में है. वही बच्ची बिल्कुल तरह घटना से भयभीत दिख रही थी. वही ललिता सिंह की सर में गंभीर चोट होने की करण से उनके सर के ब्लड रुकने का नाम नहीं ले रहा था, तो रेफरल अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.




Post a Comment