104 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार ..
कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ(कैमूर):स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव से 104 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है.आपको बताते चलें कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सिसौड़ा गांव में शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रही है.पुलिस ने छापामारी करने के दौरान 104 बोतल शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार भी कर लिया गया साथ ही एक मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है. वहीं गोड़सरा गांव निवासी धर्मेंद्र चौहान के पुत्र बाली चौहान को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर 104 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार या गया है. गिरफ्तार व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव निवासी मुसाफिर यादव के पुत्र हरेंद्र यादव है.साथ में उसके एक डिस्कवर बाइक भी जब्त कर ली गई है.वही शराब के नशे में स्थानीय थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी धर्मेंद्र चौहान के पुत्र बाली चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है.


Post a Comment