Header Ads

आचार संहिता लगते ही स्थानीय प्रशासन एक्शन मोड में ..






कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ (कैमूर) : मुख्य चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा का तारीख के घोषणा करते स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट में नजर आई. आचार संहिता लगते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विभिन्न पार्टियों को लगाए गए बैनर, पोस्टर व झंडे  को हटाए जाने लगे है. 

इस अभियान में अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार व थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह सहित पुलिस बल के जवानों ने विभिन्न पार्टियों के लगे बैनर पोस्टर झंड हटाने का निर्देश दिया जा रहा था. निजी घरों व मार्केट कंपलेक्स पर लगे विभिन्न पार्टियों के बैनर पोस्टर और झंडा को हटाने का निर्देश दिया गया.वहीं अंचलाधिकारी ने कहा कि जो भी निजी घरों पर विभिन्न पार्टियों का झंडा लगाए हैं, वह तत्काल अपने स्वेच्छा से झंडा को हटा ले ,अन्यथा उनके ऊपर आचार संहिता उल्लंघन के तहत करवाई की जाएगी. बिना परमिशन के किसी निजी घरों या गाड़ियों पर पार्टियों का झंडा मिलने पर भी करवाई की जाएगी.


No comments