Header Ads

Big Breaking: नदी में डूबने से 20 वर्षीय की युवक मौत, मचा कोहराम ..







कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ(कैमूर): जिले के रामगढ थाना से  इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां की नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी बलराम बिंद के पुत्र 20 वर्षीय धर्मेंद्र बिंद के रूप में की गई.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र बिन्द मजदूरी करने के वास्ते नदी पार करने जा रहा था. इसी दौरान दुर्गावती और कुदरा नदी का जहाँ संगम होता है वहां पानी की तेज धार की चपेट में आकर मजदूरी करने जा रहे धर्मेंद्र डूबने लगे. नदी में डूबते हुए धर्मेंद्र को देखते हुए ग्रामीणों ने दौड़े और शव को खोजबीन शुरु कर दी. तकरीबन 1 घंटे बाद नदी से धर्मेंद्र का शव निकाला गया लेकिन, तब तक बहुत देर हो गयी और धर्मेंद्र दुनिया को अलविदा कह चुके थे.


 इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गांव के मुखिया दिनेश सिंह ने स्थानीय थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नंद जी राम ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम कराने हेतु भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है


No comments