शराब के नशे में झूम रहे तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल ..
कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ़: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार जहां शराबबंदी को अपना ऐतिहासिक फैसला बताते हुए लोगों से इसे सफल बनाने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नियमित रूप से शराब का सेवन कर चौक चौराहों पर मंडराते हुए दिखाई पड़ जाते हैं.
ऐसे ही एक मामले में नशे की हालत में झूम रहे स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ निवासी अजीत कुमार व लक्ष्मण कुमार और उत्तर प्रदेश गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव निवासी मनजीत कुमार नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर तीनों को जेल भेज दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष नंदजी राम बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए उक्त शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .
रिपोर्ट: अभिषेक राज



Post a Comment