Header Ads

बड़ी खबर: पत्नी से विवाद में पति ने खाया जहर, स्थिति गंभीर, रेफर..






कैमूर टॉप न्यूज़, सोनहन (कैमूर): जिले के सोनहन थाने से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, पति ने पत्नी से झगड़ा कर जहर खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी है.उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जद्दूपुर गाँव निवासी राम प्रवेश हजाम की उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर अन -बन हो गयी जिसके बाद राम प्रवेश ने गेहूं में डालने वाली दवा सल्फास खा लिया है.

जब उसकी उसकी स्थिति गंभीर रूप से बिगड़ने लगी तो उसने लोगों को मामले की जानकारी दी. गाँव वालों ने उसे फौरन इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में पहुंचाया जहाँ गंभीर हालत को देखते हुए चिजित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि, राम प्रवेश ई-रिक्शा चालक हैं जिससे उनका परिवार चलता है. मंगलवार को दिन में जब वह घर पर गए तो पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन हो गई. जिसके बाद उन्होंने गेहूं में रखा हुआ सल्फास का गोली खा लिया. 

रिपोर्ट: अभिषेक राज


No comments