Header Ads

जिले में अब स्वेच्छा से खोल सकेंगे अपनी दुकानें ..




कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ (कैमूर): जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अब स्वेच्छा से अपनी दुकानें खोली जा सकेंगी हालांकि, कोरोना वायरस से बचाव के लिए तमाम तरह के एहतियात बरतने होंगे. यह जानकारी  जिला प्रशासन के द्वारा दी गई.

सभी व्यवसायियों को निर्देश दिया गया है कि अब वह अपनी स्वेच्छा  से अपनी दुकान खोल सकते हैं. हालांकि, उन्हें अनलॉक 4 के नियमों का पालन करना होगा. लेकिन, पान की दुकान अगले आदेश तक बंद रहेगी.

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के  दुकानदार अपनी स्वेच्छा के हिसाब से दुकान खोल व बंद कर सकते हैं. पान की दुकान अगले आदेश तक पूर्ण रुप से बंद रहेंगी. 

व्यवसायियों को निर्देश दिया गया है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क व सैनिटाइजेशन का  पूरा- पूरा ख्याल रखेंगे अन्यथा दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए समय-समय पर हाथों को सैनिटाइजर एवं हैंडवाश से साफ करते रहे. बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें.

रिपोर्ट: अभिषेक राज


No comments