बड़ी खबर: दो बाइक की सीधी टक्कर, महिला की मौत ..
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ (कैमूर): भभुआ में दो बाइक्स की सीधी टक्कर में एक महिला की जान चली गयी. घटना सोनहन थाना के अमाढी गाँव के पास हुई. मृत महिला बेलाव थाना के सुंदरी गाँव कि रहने वाली थी. बताया जाता है की वह अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर भभुआ से अपनी गाँव जा रही थी तभी अमाढी गाँव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही बिके ने टक्कर मार दी. जिससे महिला घायल हो गई भभुआ सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसके बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट: अभिषेक राज



Post a Comment