Header Ads

बड़ी खबर: आपस में टकराई दो ऑटो, नौ सवार घायल ..



कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ (कैमूर): जिले से बड़ी खबर आ रही की दो आटो आपस मे टकरा गई.जिसमे में एक आटो पलटा,नौ लोग घायल.सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में कराया जा रहा है.वहीँ दो लोगों को गंभीर स्थिति में बनारस ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, बेलांव थाना के सिझुआ गाँव से बारह लोग एक ऑटो में सवार होकर भभुआ आ रहे थे कि अचानक शिवपुर गाँव के पास, पीछे से एक ऑटो चालक ने ओवर टेक करने में धक्का मार दिया. जिससे दूसरा ऑटो रोड के चाट में जाकर पलट गई और उस ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला  चालक टक्कर मारने के बाद ऑटो समेत फरार हो गया, जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ में लाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

वहीं, एक महिला सहित दो लोगों का गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर, वाराणसी रेफर कर दिया गया.


No comments