Header Ads

हाथरस दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की मांग के साथ निकाला कैंडल मार्च ..



कैमूर टॉप न्यूज़, दुर्गावती (कैमूर):बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बुधवार की देर शाम दुर्गावती बाजार में सतीश यादव उर्फ पिन्टू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हाथरस मे मनीषा बाल्मीकि के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में एवं हत्यारों को फासी देने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बेटी मनीषा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर फांसी की सजा दी जाए ताकि और कोई इस तरह का अपराध ना कर पाए.कैंडल मार्च मे खजुरा पंचायत के मुखिया सौरभ पासवान,सावठ पंचायत के मुखिया मकसूद अली,दिपक यादव, शिवबचन राम,राम अवतार राम,मनीष यादव,नरेन्द्र यादव ,दिलीप राम,हसनैन अन्सारी,अवधेश यादव,विरेन्द्र यादव,सरवर अली, विशाल यादव,मोनू यादव, संजय यादव, पुजारी यादव,नरेन्द्र कुशवाहा,सतेन्द्र यादव, पप्पू यादव, बहादुर यादव, चन्द्रमा यादव, दरोगा यादव, गोविंदा यादव, शिवालाल यादव, आलोक यादव, सुनील राम, बहादुर यादव आदि लोग मोजूद रहे.

रिपोट:-मुबारक अली


No comments