मुखिया प्रत्याशी प्रदीप कुशवाहा ने कबड्डी टूर्नामेंट का किया उद्घाटन...
कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ (कैमूर): जिले के रामगढ प्रखंड क्षेत्र के डरवन पंचायत के सदुल्लहपुर में अम्बेडकर युवा कबड्डी क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का डरवन पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी प्रदीप कुशवाहा ने कबड्डी टूर्नामेंट का किया उद्घाटन. जिसमें भरिगावा, सिसौड़ा, इसरी, छेवरी, अल्लीपुर जैसे मे 16 कबड्डी खिलाड़ियों ने ने भाग लिया. विशिष्ट अतिथि के रूप अखिलेश कुमार व उप मुखिया जितेंद्र बिंद रहे. टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य भूमिका सुनील कुमार, अनीश कुमार,नीतीश, पंकज,अनिल कुमार एवं अन्य युवाओं की रही.
भावी मुखिया प्रत्याशी प्रदीप कुशवाहा ने कहा कि, खेल ऐसा हौसला है कि बच्चों के तन के साथ मन का विकास करता है. बच्चा छोटा हो या बड़ा खेल पर पर उसका ध्यान आकृष्ट होता है. खेल से न सिर्फ उसकी बौद्धिक क्षमता बल्कि शारीरिक क्षमता का भी विकास होता है. ऐसे में को चाहिए कि वह अपने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करें.
उप मुखिया जितेंद्र बिंद ने कहा कि वह युवा साथियो के साथ हर अच्छे कार्य मे शामिल रहेंगे. फाइनल मुकाबला भरिगांवा और नोनार के बीच खेला जा रहा है.
रिपोट:-अभिषेक राज



Post a Comment