बड़ी खबर: ठनका गिरने से एक महिला की मौत, दूसरी घायल ..
कैमूर टॉप न्यूज़, भगवानपुर (कैमूर): जिले के भगवानपुर थाना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहाँ घास काटने गयी महिलाओं पर गिरी आकाशीय बिजली से एक महिला की मौके मौत हो गई और दूसरी महिला घायल हो गई. घायल महिला का भगवानपुर पीएचसी में इलाज चल रहा है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के भैसही सिवाना की है.
मृत महिला परमालपुर गांव की प्रभु पाल की 40 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी बतायी जाती है. वहीं, घायल महिला उसी गांव की स्व सुरेंद्र पाल की पत्नी आरती कुंवर 50 वर्षीय बतायी जाती है.
मिली जानकारी के मुताबिक गांव की रहने वाली दो महिलाएं पशुओं के लिए घास काटने गयी हुई थी. दोपहर 3 बजे बारिश हुई तो भागने के दौरान ठनका गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं, दूसरी महिला बुरी तरह से घायल हो गयी.
सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.



Post a Comment