Header Ads

सांप काटने से युवती की हालत बिगड़ी , रेफर..




कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ(कैमूर): सर्फ डसने से युवती की हालत बिगड़ने के मामला सामने आ रहा है जोकि चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव का बताया जाता है जिसकी इलाज सदर अस्पताल मे इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतू बनारस रेफर किया गया.सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उदयरामपुर निवासी हंसराज सिंह की 18 वर्षीय पुत्री सुंदर कुमारी गुरुवार की  सुबह  लगभग 9 बजे मड़ई के घर से स्नान करने हेतु कपड़ा निकालने गई थी.पहले से उक्त कपड़े में छिपा गेहुअन साँप ने उसे दस लिया.साँप के काटने के बाद युवती जोर-जोर से चीखने लगी,और साँप कपडा से निकाल कर जमीन पर गिर पडा।और घर से बाहर निकल गया जिसे निकलते हुए उसके परिजनों ने देख लिया था, कि गहुअन साँप ने काट लिया है.

युवती की हालत बिगड़ते देख उसके परिजन प्रथम बार झाड़ फूक से ठीक होने की प्रयास किया गया लेकिन युवती की स्थिति बिगड़ने लगी तो फौरन परिजन सदर अस्पताल भभुआ लाए जहां उसकी काफी स्थिति बिगड़ गई थी तो सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.


No comments