बिहार में भ्रष्टाचार का है बोलबाला :सुधाकर
कैमूर टॉप न्यूज़,रामगढ़(कैमूर): बिहार मे विधानसभा चुनाव नजदीकी आते ही राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.इसी क्रम में रामगढ़ विधानसभा में मंगलवार को सुशील मोदी का कार्यक्रम हुआ था. जिसे लेकर रामगढ़ विधानसभा के राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को उनके झूठे बयानों के विषय में जानकारी दिया गया. सुधाकर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में राज्य का नहीं भ्रष्टाचार का विकास हुआ है. सात निश्चय योजना, जल नल योजना, जल जीवन हरियाली,सड़क निर्माण कार्य में भारी लूट देखने को मिल रही है, तो वही अंचल कार्यालय से लेकर सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला देखा जा रहा है.अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज कराने के लिए दो से तीन हजार रुपए एलपीसी बनवाने के लिए पांच सौ से एक हजार रुपए आम जनता से लिया जा रहा है ,और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.इतना ही नहीं हमारे विधानसभा में 5 साल में जो हमारी हिस्सेदारी होती है उसकी एक चौथाई राशि ही आवंटित किया गया है. जो रामगढ़ की जनता के पेट पर लात मारने के समान है. इतना ही नहीं कई योजनाओं में पैसा निकाल लिया गया है. लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हो पाया है.उन्होंने बताया कि वर्तमान विधायक अशोक कुमार सिंह कहते हैं कि सड़कों का हमारे द्वारा निर्माण कराया गया लेकिन उनको यह जानकारी होनी चाहिए राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 400 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य कर सभी गांव को पहले ही जोड़ दिया गया था.कुछ टोला बाकी थे. जिसका अनुशंसा पहले ही कर दिया गया था. उसी कार्य को करा कर वर्तमान विधायक वाहवाही लूटना चाहते हैं. विकास के नाम पर बहस को लेकर उन्होंने बताया कि हमारे कार्यकाल में 400 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है. जबकि वर्तमान विधायक के द्वारा महज 100 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है. विकास के नाम पर बहस करने के लिए मै तैयार हूं सुशील मोदी को अगर विकास के नाम पर बहस करना था तो वे मुझे बुलाए होते मैं उनके मंच पर आकर के रामगढ़ विधानसभा में किसके द्वारा कितना विकास किया गया है. उस विषय पर बहस करने के लिए तैयार हूँ.वास्तविकता तो यह है उनके शासनकाल में विकास हुआ ही नहीं है ,तो बहस किस बात को लेकर करेंगे.उनके शासनकाल में जो कार्य कराया गया है उसकी गुणवत्ता बेहद खराब है.इसी क्रम में सुशील मोदी के द्वारा रामगढ़ में दिए गए विवादित बयान बड़े लोग पैसे पर बिक जाते हैं.उस पर उन्होंने बताया कि रामगढ़ की जनता स्वाभिमान के साथ जीती है. यहां विकास के नाम पर मतदान किया जाता है उनका यह भ्रम है.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी के लोग पैसे पर बिकते होंगे लेकिन रामगढ़ की जनता विकास के नाम पर वोट करती है पैसा लेकर कभी वोट नहीं करती है. वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना को हथियार बनाकर सरकार विपक्ष को समाप्त करना चाहती है. जहां एक तरफ दुर्गा पूजा एवं धार्मिक स्थलों एवं मस्जिदों मे कार्यक्रम पर रोक लगाया गया है.वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी चुनावी कार्यक्रम करने की छूट दे रखी है.
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हारने का भय सताने लगा है. हार के भय से पार्टी के बड़े-बड़े नेता घबराए हुए हैं.जिसे लेकर रामगढ़ में ताबड़तोड़ रैली करने का परमिशन लिया जा रहा है.एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 10 साल पूर्व सुशील मोदी के द्वारा मुझे टिकट दिया गया था. हमारी गुणवत्ता के ऊपर ही उन्होंने मुझे टिकट दिया था. उनको यह मालूम है कि 10 साल के अंदर मेरा कद और बढ़ा है जिसे लेकर भाजपा के लोग घबराए हुए हैं.उन्हें एहसास होने लगा है कि उनका प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा में समाजवादी विचारधारा के नेता सुधाकर सिंह के आगे चुनाव हार रहा है.



Post a Comment