Header Ads

दर्दनाक हादसा: चालक को आई झपकी, ट्रकों की हुई टक्कर, चालक की मौत, खलासी घायल ..





कैमूर टॉप न्यूज़, मोहनियां: जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है जहां मोहनियां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप जीटी रोड पर रविवार को दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें एक ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. खलासी घायल हो गया. जिसका मोहनियां के रीना देवी मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार  शनिवार की रात मोहनियां थाना के देवकली गांव के समीप जीटी रोड पर अवस्थित एक लाइन होटल के समीप एक ट्रक खड़ा था. रविवार की सुबह दुर्गावती की तरफ से दूसरा ट्रक दुर्गावती की तरफ डेहरी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान चालक को झपकी आ गई. जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर होटल के समीप खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई. 

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना के कंजही ग्राम निवासी भोला यादव के पुत्र सुनील यादव(28 वर्ष) के रूप में हुई है.दुर्घटना में उसी गाँव का खलासी अब्दुल हमीद घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एनएचआई की एम्बुलेंस वहां पहुंची. ट्रक में फंसे चालक सुनील यादव व खलासी अब्दुल हमीद को बाहर निकाला. खलासी को इलाज के लिए तत्काल जीटी रोड के बगल में अवस्थित  रीना देवी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया. मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.  थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना चालक के स्वजनों को दी गयी.


No comments