आमने-सामने टकराई बाइक, एक की मौत दो बुरी तरह घायल ..
कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ़: जिले के रामगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिनमें से एक कि अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत ही गयी। यह घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के बगल में होंडा शाइन एजेंसी के ठीक सामने सोमवार की शाम तकरीबन 8:30 बजे घटी। सूचना मिलते ही रामगढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी बनारसी राम के पुत्र रामाशंकर राम के रूप में हुई है वहीं, घायलों में मोहनिया थाना क्षेत्र के दिया गांव के रामप्रताप पांडेय के पुत्र 18 वर्षीय अमन पांडेय व रामगढ़ थाना क्षेत्र के खनेठी गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र 19 वर्षीय अमन सिंह शामिल हैं। घायलो की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बनारसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामाशंकर राम रामगढ़ बाजार में किसी दुकान पर मजदूरी करते थे। मजदूरी कर अपने घर सराय आ जा रहे थे। तब तक बैंक ऑफ इंडिया से थोड़ा आगे होंडा शाइन एजेंसी के ठीक सामने दो बाइक मे सीधा टक्कर हो गया। घटना के बाद तीनों घायल अवस्था में पड़े थे। ग्रामीणों की मदद से स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां रमाशंकर राम को रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने मृत घोषित कर दिया।मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री है। जिनमें नाम 17 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी व 8 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुमारी शामिल हैं वहीं, पुत्र नीतीश कुमार की उम्र 6 वर्ष तथा व अरविंद कुमार की उम्र 7 वर्ष है। मृतक के बच्चों व पत्नी की करुण चीत्कार सुनकर हर गांव वालों की आंखों से बरबस ही आंसू निकल रहे थे।




Post a Comment