BIITM संस्थान का मनाया गया 21 वा स्थापना दिवस..
कैमूर टॉप न्यूज,रामगढ़ /भभुआ :जिले के रामगढ़ नगर के बंदीपुर स्थित गुरुवार को बीआईटीएम कंप्यूटर सेंटर का 21 वा स्थापना दिवस मनाया गया. उक्त सेंटर के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सिंह,कार्यक्रम के संचालक biitm कोनिडीट सुधीर कुमार उपाध्याय, उप मुख्य अतिथि अब्दुल खालिक अहमद,निदेशक ए. एच अंसारी, उप निदेशक मिस्टर तेजू रहे। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, नृत्य, संगीत, गीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया.
उप निर्देशक मिस्टर तेजू ने बताया कि मेरे संस्था के द्वारा एक नया कोर्स चालू किया गया है.जिसका नाम ई इस्मार्ट लर्निंग है। जो कि छात्र छात्रा अपने घर से भी कंप्यूटर की पढ़ाई कर सकते हैं.
कार्यक्रम में नित्य प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं का सूची
कमलेश कुमार, अखिलेश तिवारी, छात्रा बबली कुमारी, आशा कुमारी व रॉकी डांस ग्रुप
कार्यक्रम के दौरान भाषण में भाग लिए छात्राओं का सूची
छात्रा संध्या कुमारी व अमृता कुमारी
कार्यक्रम के दौरान गीत प्रस्तुति करने में छात्र छात्राओं की सूची
छात्रा पूर्णिमा कुमारी व छात्र सुनील कुमार.
- भभुआ से अभिषेक के साथ रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता

Post a Comment