Header Ads

जीप सदस्य ने खुर्माबाद में लाखो की लागत से बने चबूतरा का किया उद्घाटन..

भभुआ से विशाल कुमार की रिपोर्ट
भभुआ(कैमूर): जिले के भभुआ प्रखंड जागेबाराव पंचायत के खुर्माबाद गाँव मे मेन रोड के बगल मे 2 लाख 11 हजार की लागत से बना सार्वजनिक चबूतरे का जिला परिषद सदस्य कैमूर विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने किया उद्धघाटन जहाँ ग्रामीणों ने किया जीप सदस्य का भव्य स्वागत किया वहीं मौके पर जिला पार्षद विकास सिंह ने बताया की हमारे जिला परिषद के 15वाँ वित्त की राशि 2,11000 दो लाख ग्यारह हजार रुपया से कराया गया है।खुर्माबाद भभुआ प्रखंड का बहुत पिछड़ा गाँव है यहाँ एससी समाज से पासवान, चमार जाति के लोग रहते है इस गाँव मे न सडक की बेवस्था है न पानी की घर भी पूरा मिट्टी का है यहाँ के लोग अत्यंत गरीब है।
अगर 10 मेहमान आ जाए तो घर पर बैठा नहीं पाएंगे ऐसे मे इनका मन हमेसा रहता था कोई सार्वजनिक चबूतरा बन जाता तो गाँव का सम्मान बढ़ जाता जिसको देखते हुए इनके मांग पर चबूतरा का निर्माण कराया गया है।चबूतरा बन जाने से इनके यहाँ आये अथिति स्वागत हो या सर्वाजनिक प्रोग्राम या बैठक करना हो सबको इसका लाभ मिलेगा खास कर गाँव की महिला  हमेसा समूह का बैठक या पूजा पाठ मे भी सहूलियत होंगीइसके बनने से गाँव के छात्र छात्राएं भी क्यूज हो या कोई भी शिक्षा संबधित प्रतियोगिता कर सकते है  मै जनता से वादा किया था की कार्य को पूरा करवाऊँगाजिसे मैंने पूरा किया आगे भी मेरे जिला परिषद फंड मे जितना भी पैसा आएगा सब जनता के मन से खर्च किया जायेगा।

No comments