किसानों की दुर्दशा देख कर भी मूकदर्शक बनी हुई है सरकार ..
कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती: किसान इस दौर में बद से बदतर स्थिति से गुजर रहे हैं। किसान की दुर्दशा को देखते हुए भी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। आपको बता दें कि कैमूर जिले के दुर्गावती बाजार में खाद के लिए किसानों की लंबी कतार लगी हुई है किसान खाद लेने के लिए सोमवार को सुबह 6:00 बजे से ही खाद की दुकान पर कतार में खड़े हैं। आपको बताते चलें कि गेहूं की बुवाई का पीक सीजन चल रहा है ऐसे में दुकानों पर खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण किसानों की समस्या काफी बढ़ गई है। जहां एक तरफ किसान अपने खेत से धान की कटाई करा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हें गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद की अत्यंत आवश्यकता है लेकिन ऐसे में उन्हें दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद नहीं मिल रही है।
दुर्गावती में डीएपी की कुछ मात्रा में खाद पहुंची हुई है लेकिन किसानों की जरूरत के हिसाब से बिल्कुल कम है किसानों का कहना है कि उन्हें एक आधार कार्ड पर मात्र 2 बोरी खाद दी जा रही है। 2 बोरी खाद के भरोसे उनके खेतों की कितनी बुवाई हो सकती है। उन्हें इसके अलावा भी दर-दर खाद के लिए भटकना पड़ेगा। आखिरकार सरकार खाद मुहैया कराती है लेकिन इसका आवंटन सही समय पर नहीं होने के कारण किसानों को खाद के लिए पिछले वर्ष भी काफी परेशानी हुई थी और इस वर्ष भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा जाए तो यह सरकार किसानों के प्रति बिल्कुल ही लापरवाह दिख रही है। आज किसानों की जो दुर्दशा देखने को मिल रही है शायद ऐसी दुर्दशा किसी अन्य लोगों की हो सकती है। एक तरफ किसान जहां खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं वहीं दूसरी तरफ किसानों का धान खलिहान में पड़ा हुआ है। लेकिन उसे खरीदने वाला कोई नहीं है। इस प्रकार सरकार की दोहरी मार किसान झेल रहे हैं। सरकार किसानों की दुर्दशा पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रही है।
रिपोर्ट : पिंटू तिवारी

Post a Comment