दर्दनाक दुर्घटना : ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत,इलाके में सनसनी ..
कैमूर टॉप न्यूज,चांद : जिले से खबर आ रही है। जहा की शनिवार देर थाना क्षेत्र के नौडीहा के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैक्टर चालक की इंजन के अंदर दबकर मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।जिसके बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक अमरनाथ त्रिपाठी है।जानकारी के अनुसार, मृतक ट्रैक्टर लेकर किसी कार्य को लेकर बसहां जा रहा था। इसी क्रम में नौडीहा के पास रोड के किनारे नहर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ने पलटी मार दी। जिसमें ट्रैक्टर चालक इंजन के अंदर दब गया, और मौके पर ही मौत हो गई। जिसे स्थानीय लोगों और मौके पर चांद थाना की पुलिस टीम की मदद से इंजन के अंदर दबे ट्रैक्टर चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। लेकिन, मौके पर ही ट्रैक्टर चालक की इंजन से दबकर मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर परिजन पहुंचते ही दहाड़ मार कर रोने लगे। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है। मौके पर पहुंचीं स्थानीय चांद पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है।
रिपोर्ट : अमित कुमार गुप्ता

Post a Comment