Header Ads

पूर्व के मामले में फरार चल रहे, चार आरोपियों ने भभुआ कोर्ट में किया सरेंडर..

कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : पूर्व के मामले में फरार चल रहा चार आरोपियों ने आज गुरुवार को भभुआ कोर्ट में सरेंडर किया है,सरेंडर किया हुआ आरोपियों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर खुर्द निवासी हरिचरण शर्मा एवं बलिस्टर शर्मा इंजीनियर शर्मा तथा दिलराज शर्मा बताया गया है जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि यह सभी पूर्व के मामले में आरोपी था जो फरार चल रहा था जो आज भभुआ कोर्ट में सरेंडर किया हैं सभी का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेजा जा रहा है ।

कैमूर टॉप न्यूज के लिए भभुआ से विशाल कुमार की रिपोर्ट

No comments