बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग,गेहूं की फसल जलकर हुई खाक..
कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती : स्थानीय थाना क्षेत्र के कार्णपुरा गांव के सारंगपुर मौजा में मंगलवार को सुबह बिजली के सार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।आग लगते ही गेहूं की फसल जलने लगी आग लगने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों के द्वारा आग को बुझाने की कोशिश किया गया लेकिन तब तक 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी गुड्डू सिंह एवं पप्पू सिंह पिता सत्यनारायण सिंह एवं राम बचन सिंह की गेहूं की फसल में मंगलवार को सुबह बिजली के सार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही पकी हुई गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों के द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई इस संबंध में पीड़ितों के द्वारा अंचलाधिकारी दुर्गावती को आवेदन देकर सरकार से मिलने वाली सहायता की गुहार लगाई गई है।
पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
Post a Comment