Header Ads

पीडीडीयू गया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत..

कैमूर टॉप न्यूज, मोहनिया : रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गया.घटना पीडीडीयू गया रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन से करीब 200 मीटर पूर्व सोमवार की है. मृतिका महिला की पहचान रोहतास जिले के बहुआरा गांव निवासी रामायण ठाकुर की पत्नी शनिचरी देवी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने गांव से मोहनिया दवा लेने के लिए आई हुई थी.वहीं दवा लेकर डड़वा अपने लड़की के यहां जा रही थी  इसी क्रम में रामगढ़ ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई एवं शव को कब्जे में कर थाने ले आई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतिका की बेटी के घर वालों को दी सूचना मिलते ही मृतिका की बेटी रिंकी देवी ने जीआरपी थाने पर पहुंचकर शव की पहचान की इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

मुबारक अली की रिपोर्ट

No comments