Header Ads

परिचालन:भभुआ रोड स्टेशन से आरा के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन..

कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ : जिले के भभुआ रोड स्टेशन से मंगलवार की शाम आरा के लिए नई स्पेशल ट्रेन शुरू की गई.पीडीडीयू-आरा पैसेंजर सेवा कोरोना काल से ही बंद पड़ी थी जिसे फिर से बहाल कर दिया गया है स्टेशन के एसएस आर पी सिंह ने टार्च व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.जो 03617 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन आरा से दोपहर एक बजे खुलेगी और भभुआ रोड शाम छह बजे पहुंचेगी.वहीं 03618 पैसेंजर भभुआ रोड से शाम 7:05 पर खुलेगी और आरा स्टेशन पर 1:15 रात मे पहुचेगी गौरतलब है कि कोरोनाकाल से पैसेंजर ट्रेन बंद हो गया था।इन ट्रेनों को पुनर्बहाल करने की मांग यात्री लंबे समय से कर रहे थे।इस क्रम में गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के भभुआ रोड से मंगलवार की शाम आरा के लिए नई पैसेंजर ट्रेन शुरू किया गया.इस ट्रेन के परिचालन से कैमूर रोहतास भोजपुर के लोगों को काफी फायदा होगा.शाम में जैसे ही भभुआ स्टेशन पर ट्रेन पहुंची रेल यात्रियों के साथ-साथ अधिकारियों में भी खुशी देखी गई.रेलवे के अधिकारियों ने भभुआ स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया।

मुबारक अली की रिपोर्ट

No comments