शराब मामले में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की की कारवाई..
कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती : शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर कैमूर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बुधवार को यूपी के रामपुर जिला मे पहुंच कर कुर्क की कार्रवाई की है.अभियुक्त रिंकू मिस्त्री उर्फ गुरमीत सिंह पिता तस्वीर सिंह ग्राम बिलासपुर अरोड़ा कॉलोनी थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है.22 अगस्त 2022 को दुर्गावती पुलिस द्वारा शराब से भरी एक डीसीएम ट्रक को जीटी रोड से बरामद किया गया था.उक्त मामले में रिंकू मिस्त्री उर्फ गुरमीत सिंह के ऊपर थाने मे प्राथमिकी दर्ज किया गया था.तभी से पुलिस उसे गिरफ्तार करने की फिराक में जुटी हुई थी.लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से रिंकू मिस्त्री फरार चल रहा था. उसके बाद कोर्ट से निर्गत कुर्की वारंट के आरोप में दुर्गावती थाने के पुअनि मनीष कुमार एवं मोहनियां थाने की पुअनि चंदन कुमार ने बुधवार को रामपुर पहुंचकर वहां के स्थानीय थाना बिलासपुर के सहयोग से विधिवत कुर्क तामिला कराकर कुर्क की कार्रवाई की गई तथा कुर्क किए गए सामान को वहीं के एक स्थानीय व्यक्ति के जिम्मे नामा पर दिया गया. दुर्गावती थाने के पुअनि मनीष कुमार के अनुसार कुर्क की गई संपत्ति करीब पांच लाख का बताया गया है जिसे वही के एक व्यक्ति के जिम्मेनामा पर दे दिया गया है.
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment