कैमूर में जीटी रोड पर लगा भीषण जाम,लोग परेशान..
कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती : शुक्रवार को मोहनियां व दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर दोनों लेन मे भीषण जाम लगा रहा.वाहनों की लंबी कतार लगी रही जाम में फंसे लोग घंटों परेशान रहे खजुरा बॉर्डर से लेकर आठ किमी दूर महमूदगंज तक जाम लगा रहा.तथा बिहार जाने लेन मे वार्डर से लेकर कुल्हङियां तक लगा रहा.इधर शाम मे मोहनियां क्षेत्र मे जाम लग गया. जो दुर्गावती प्लाजा पांच किमी तक भीषण जाम लग गया.जाम इस कदर लगा रहा कि दो चक्का वाहनों को भी निकलना मुश्किल बना रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय राष्ट्रीय मार्ग दो पर सिक्स लेन निर्माण का कार्य तीब्र गति से चल रहा है. जगह-जगह पुल पुलिया एवं रोड चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है .जिसके चलते कही रोड पर डायवर्सन बनाया गया है तो कहीँ सर्विस रोड से सिंगल वाहनों का संचालन हो रहा है. जिसके चलते वाहनों की गति धीमी हो जा रही है और वाहनों की लंबी कतार बढ़ते बढ़ते जाम लग जा रहा है.वही शुक्रवार कि सुबह बिहार से अचानक काफी संख्या में बालू लदे वाहन वार्डर पर पहुंच गए .लेकिन यूपी में चेकिंग के चलते बिहार सीमा में बालू लदे वाहनों का चक्का थम गया और देखते ही देखते बॉर्डर से लेकर महमूदगंज तक वाहनों से सङक पट गया. और जाम इस कदर लग गया कि दो और चार चक्का वाहनों को भी निकलना मुश्किल हो गया .इधर उधर से रांग साईड होकर बाइक एवं चार चक्का सवार किसी तरह गंतव्य को रवाना हुए. लेकिन दोनों लेन में जाम लग जाने के बाद जाम से निकलना मुश्किल हो गया था. दो एवं चार चक्का सवार काफी मशक्कत के बाद जाम से निकल पा रहे थे. वही काफी संख्या में वाहन रॉन्ग साइड से भी घुस गए थे जिसके चलते दोनों लेन में जाम की स्थिति हो गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जाम की स्थिति दोपहर 12 बजे तक जीटी रोड पर बना रहा. जाम में कई एंबुलेंस एवं स्कूली वाहन भी फंसे रहे आठ किमी की दूरी वाहन चालकों को घंटों में तय करना पड़ा.वहीं शाम होते ही मोहनियां के तरफ जाम पहुंच गया.
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment