जिले में धुमधाम से मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती..
कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती शुक्रवार को पुरे जिले धूमधाम से मनाई गई.इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों में कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई तथा कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किए गए.कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, भभुआ शहर में शोभा यात्रा एवं मोटरसाइकिल रैली निकाली गई.कन्या मध्य विद्यालय दुर्गावती के प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया.इस दौरान वक्ताओं ने भीमराव अंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्यक्षेत्र व उनकी उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा की.इस अवसर पर बाबा साहेब की फोटो पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया।कुदरा के हाई स्कूल मैदान में अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान और पूर्व मंत्री सह वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी पहुंचे जहां केक काटकर जन्मदिन मनाया गया, वहीँ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दिया गया, तथा फीता बांधकर समारोह का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात नेताओं ने उपस्थित जनसभा में लोगों को संबोधित किया।जिले के अलग-अलग प्रखंडों मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई.कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई कार्यक्रम आयोजित किये गये.इस क्रम मे मोहनियां, भभुआ, दुर्गावती, रामगढ़, चैनपुर, कुदरा, आदि प्रखंडों मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई.
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment