Header Ads

पशु तस्करी का खुलासा:प्याज लदे पिकअप वाहन से 15 मवेशी बरामद,चालक गिरफ्तार..

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया : बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी को लेकर शराब तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे. जिसका खुलासा कई बार हो चुका है कई बार कैमूर जिले में ट्रक मे लदे पियाज तो एंबुलेंस वाहन तो कभी पानी टैंकर में शराब बरामद हो चुकी है।शराब के बाद पशु तस्करी को लेकर भी तस्कर नए तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला बुधवार को पियाज लदे एक पिकअप वाहन मे मोहनियां थाना क्षेत्र के शारदा ब्रजराज प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप जीटी रोड पर  पुलिस ने 15 पशुओं को बरामद किया है।पुलिस ने पिकअप के चालक को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार पिकअप का चालक यूपी के रामपुर के टांडा गांव निवासी फारुख बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन मे यूपी से पशु लोडकर मोहनिया की तरफ आ रहा है सूचना पर पुलिस ने करवाई की।पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसे माल पहुंचाने की डिलीवरी का खर्च दस हजार रुपए दिया गया था पुलिस जप्त पशुओं के साथ गिरफ्तार चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments