Header Ads

नीट की परीक्षा में कैमूर के प्रदुमन कुमार को मिले 611अंक,जिप विकास कुमार ने किया सम्मानित दी बधाई..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार की देर शाम मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया।जिसमें कैमूर जिले के भभुआ के मरीचांव गांव निवासी किसान प्रमोद सिंह का पुत्र प्रदुमन कुमार ने 720 मे 611 अंक प्राप्त किये है। बुधवार को छात्र प्रदुमन कुमार के घर  जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने पहुचकर उन्हें गुलदस्ता एवं पुष्प माला पहनाकर हौसला बढ़ाया। जिला परिषद सदस्य ने बताया की हर माँ-बाप का सपना होता है कि उसके बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े। इसी हाँसले को मरिचॉव के प्रदुमन कुमार ने अपने हौसले और मेहनत की दम पर सच कर दिखाया। बचपन से डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले प्रदुमन अपनी लगन से नीट की परीक्षा पास की है। कैमूर जिला अंतर्गत भभुआ थाना क्षेत्र के मरीचॉव के गाँव निवासी प्रमोद सिंह, जो कि एक साधारण किसान है के द्वितिय पुत्र प्रदुमन कुमार भारत सरकार द्वारा आयोजित NEET की परिक्षा में सम्मिलित होकर 611 नंबर लाकर MBBS डॉक्टर बनने के लिए अपने अथक प्रयास से अपने मुकाम को हासिल करने में अपने पुरी लगन-शक्ति का प्रयोग कर अपने सपने को साकार कर एक मिशाल पैदा किया तथा मरिचॉव गॉव सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments