Header Ads

विधायक सुधाकर सिंह ने ढङहर पंप कैनाल का किया निरीक्षण,बोले 15 जुलाई तक हर हाल में मशीनों का ट्रायल हो..

कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : पूर्व कृषि मंत्री सह रामगढ़ राजद विधायक सुधाकर सिं याह ने बुधवार को दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के ढङहर पंप कैनाल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को हर हाल में 15 जुलाई तक पंप कैनाल मे लगे मशीनों का ट्रायल कर देने का निर्देश दिया. इस बीच जो भी दिक्कते आ रही है उसे जल्द से जल्द दुरूस्त कर लेने का उन्होंने निर्देश दिया. दरअसल जीटी रोड के दक्षिणी इलाके के  दर्जनों गांव के किसान खेतों की सिचाई के लिए कर्मनाशा नहर या बरसात के पानी पर निर्भर रहते हैं.जब बरसात होती है तो नहर में समय पर पानी आ जाता है और जब बरसात नहीं होती है तो नहर भी दगा दे देती है और नहर का पानी टेल तक नही पहुंचने के अभाव में किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है. लेकिन धड़हर पंप कैनाल  चालू हो जाने के बाद जीटी रोड के दक्षिणी इलाके के किसानों के सामने पानी की समस्या आङे नहीं आएगी. इसके लिए जल्द से जल्द निर्माणाधीन ढङहर पंप कैनाल को चालू करवाने में रामगढ़ विधायक जुटे हुए है. विधायक सुधाकर सिंह ने बताया कि पंप कैनाल को चालू करने में भूमि अधिग्रहण, मेकेनिकल का थोङा कार्य, तथा बिजली कनेक्शन, तार,पोल का कार्य बचा हुआ है. उसे 10 दिनों के अंदर अधिकारियों को ठीक कर लेने का निर्देश दिया गया है.

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments