कैमूर में कल मनाया जायेगा ईद-उल-अजहा बकरीद का त्यौहार,खरीदारी से गुलजार हुआ बाजार,बधाइयां का दौर शुरू..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले में ईद-उल-अजहा बकरीद का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय में भारी खुशी और उत्साह देखा जा रहा। त्योहार को सादगीपूर्ण तरीके से मनाने के लिए लोगों ने स्थानीय बाजारों में अपने लिए खरीदारी की।भभुआ,मोहनियां, रामगढ़, हाटा, चैनपुर, दुर्गावती के बाजारों में बुधवार को खरीदारी को लेकर लोगों की भी उमड़ी रही। जिसे बाजार गुलजार हो गया लोगों ने त्योहार की जमकर खरीदारी की। इधर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरा सतर्क हो गया है।जिले के अलग-अलग जगहों पर मस्जिद एवं ईदगाहों के पास शांति विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जिला अधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने क्षेत्रवासियों के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है।उधर पूर्व कृषि मंत्री सह रामगढ़ राजद विधायक सुधाकर सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक मोहम्मद जमा खान,भभुआ विधायक भरत बिंद,मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह,भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने क्षेत्र के लोगों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी है।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment