Header Ads

कैमूर में बकरीद की नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ,गले लगाकर एक दूसरे को दी बधाई..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह एवं मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अदा की। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बकरीद की शुभकामनाएं दी। जिले में आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ बकरीद का त्यौहार मनाया गया.पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। नगर के जगजीवन स्टेडियम में नमाज अदा करने के निर्धारित समय तक लगभग सभी लोग पहुंच गए। नमाजियों के लिए जगजीवन स्टेडियम में काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी। नमाज शुरू होने से कुछ देर पहले सभी लोग स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने देश में अमन-चैन, आपसी प्रेम व सभी लोगों के बीच सौहार्द व भाईचारा की दुआ मांगी। इसके बाद एक दूसरे के गले मिल ईद की बधाई दी। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने सगे संबंधियों के यहां जा कर ईद उल अजहा की बधाई दी और सेवइयां खाई।बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहे। अलग-अलग प्रखंडों में ईदगाह व मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की देश की सलामती और आपसी सौहार्द की दुआ मांगी। बकरीद पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे। चौक चौराहों पर ईदगाह एवं मस्जिद के पास मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी का ड्यूटी लगाई गई थी जिले के जामा, ईदगाह, एकरा, कैनाती, दक्षिण मोहल्ला, पठान टोली, सराय, खैरा, सोनहन, कोचाड़ी, सादे कवई, कुंज, रूपपुर, मोकरी, चैनपुर, नवगढ़, पतेरी, करवंदिया, गुड्डी, भिट्टी, बेलौड़ी, मोहनिया, कुदरा, नेवरास, गंगवलिया, कटरा, नटेया, सरियाव, मुजान, रामगढ़, डहरक, देवहलिया, नुआंव, मुखरांव, अखिनी, सिसोढ़ा, दुर्गावती, आदर्श नुआंव, चेहरिया, कल्याणपुर, छाता, करारी, तेनुआ, भावपोखर, अमाव, सवार, झाली आदि गांव के मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी और फिर एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments