बकरीद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,174 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले में बकरीद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। बकरीद पर्व पर अलग-अलग 174 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा द्वारा निर्गत संयुक्त आदेश में आगामी बकरीद पर्व हेतु विधि व्यवस्था संधारण हेतु निम्नलिखित आदेश दिया गया है। यह पर्व 3 दिनों तक चलता है 29जुन 2023 से 01 जुलाई 2023 तक मनाए जाने की संभावना है।इस दिन सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा करने के उपरांत जानवरों की कुर्बानी करते हैं। ईद-उल-जोहा के अवसर पर सजग एवं सचेष्ट रहकर सतत निगरानी रखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था का संधारण किया जाना अपेक्षित है।सभी संबंधित अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आपत्तिजनक पोस्ट के कारण किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे । बकरीद पर्व के अवसर पर संवेदनशील/अतिसंवेदनशील स्थानों पर भभुआ एवं मोहनिया अनुमंडल में कुल 174 चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी/पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही भभुआ नगर एवं मोहनिया नगर अंतर्गत तीन शिफ्ट में गश्ती दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। बकरीद पर्व के अवसर पर अनवरत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ,भभुआ को निर्देशित किया गया। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी भभुआ, मोहनिया एवं भभुआ शहर तथा वैसे सभी प्रखंडों में अधिष्ठापित पेयजल आपूर्ति प्रतिष्ठानों जलमीनारों की स्वच्छता एवं परिचालन की अनवरत व्यवस्था अपने स्तर से करेंगे एवं खराब चापाकलो की मरम्मती इस त्यौहार के पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे।बकरीद पर्व के अवसर पर भभुआ थाना एवं मोहनिया थाना पर अग्निशाम की व्यवस्था अग्निशमन पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया द्वारा की जाएगी ताकि आकस्मिता पड़ने पर अग्निशाम वाहन का उपयोग किया जा सके। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भभुआ/नगर पंचायत मोहनिया/ रामगढ़ /कुदरा /हाटा को निर्देश दिया गया है कि बकरीद पर्व के अवसर पर शहर की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे ।साथ ही भभुआ/ मोहनिया शहर में जगह-जगह पर निर्मित शौचालय की सफाई करा कर आम जनता के लिए खोल देंगे तथा सतत अनुश्रवण करने हेतु भ्रमण करते हुए 24 घंटे स्वच्छता सुनिश्चित कराएंगे।सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी बकरीद की नमाज के 2 घंटे पूर्व से प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष अपने क्षेत्र अंतर्गत सतत भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में भ्रमणशील रहकर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ/मोहनिया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ/मोहनिया अपने क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय स्थित जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (आपदा प्रबंधन शाखा) में की गई है । जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06189-222080 होगा।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment