कैमूर में युवा जदयू संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : भभुआ जदयू कार्यालय में बुधवार को जिला युवा जदयू कार्यकर्ताओं के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि युवा ही संगठन की रीढ़ हैं इनकी वजह से पार्टी को मजबूती मिलती है उन्होंने दल की मजबूती के लिए युवाओं से आगे आकर कार्य करने का आह्वान किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग के युवाओं के लिए सबसे ज्यादा देश में नाम करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। कहा कि देश की विचारधारा गांधी जी और बाबा साहब का है इस विचारधारा को आगे बढ़ाने का मुख्यमंत्री कार्य कर रहे हैं तथा महागठबंधन से भाजपा डरी हुई है, और कहा कि महागठबंधन देश को बचाने और संविधान विरासत इतिहास और गरीबों के कल्याण के लिए बना है।कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अजीत सिंह, जिला संगठन प्रभारी अजय सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष लियाकत अंसारी,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष देव मुनि बिंद, युवा प्रखंड अध्यक्ष गोलू पटेल अरमान खलीफा, गोलू पटेल समेत कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष महेश बिंद ने किया।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment