Header Ads

खेलने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में गिरा बच्चा,डुबने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : प्रखंड क्षेत्र के सिवो गाँव मे बुधवार को घर के पास खेलते समय पैर फिसलने से तालाब में एक दस वर्षीय बच्चा गिर गया जिससे डूबने से बच्चे की मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही लोगों की मौके पर भीड़ जुट गया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुँचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने बताया की भभुआ थाना अंतर्गत सिंवो गाँव निवासी जीतेन्द्र सिंह का 10 वार्षिय पुत्र भास्कर कुमार अपने छोटे भाई के साथ घर के पास ही खेल रहा था खेलने के दौरान भास्कर का पैर फिसलने से घर के पास ही तालाब मे डूब गया। ज़ब छोटे भाई ने इसकी सुचना घर वालो को दी घर के सदस्यो के द्वारा तालाब मे खोजबीन कर उसको बाहर निकला गया तब तक उसका मौत हो चुकी था। इस घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों की मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ दिया।वहीं जिला पार्षद विकास सिंह ने कहा की इस दुःख की घड़ी मे हर तरह से परिवार के साथ खड़ा हूँ मै
मृतक के आश्रीतो को सरकार से 4 लाख रुपया मुवावजा दिलाया जायेगा। मौके पर ब्रजेश राम धर्मेंद्र गोंड, सिवो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नचक सिंह, गोविन्द पटेल, मुन्ना सिंह, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments