लग्जरी कार की डिक्की से 217 लीटर शराब बरामद,तस्कर फरार..
कैमूर टॉप न्यूज़ ,दुर्गावती : गुरुवार की रात ककरैत चेकपोस्ट के पास पुलिस ने जांच के दौरान एक कार की डिक्की से 217.08 लीटर शराब बरामद किया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने कार व शराब को जब्त कर थाने ले आई।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कैमूर के निर्देशन में गुरुवार की रात्री ककरैत चेक पोस्ट पर दुर्गावती पुलिस वाहन जांच कर रही थी. उसी दौरान यूपी की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी लेकिन पुलिस की वाहन को देख कर कुछ दूर पहले ही तस्कर कार खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने जब नजदीक पहुंचकर कार की तलाशी ली तो कार के डिक्की से विभिन्न ब्रांड के कुल 217.08 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ पुलिस ने कार व शराब को जप्त कर थाने ले लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ककरैत चेक पोस्ट के पास से एक कार की डिक्की से 217.08 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है.अंधेरे का फायदा उठाकर धंधेबाज भाग निकला है शराब व कार को जप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment