Header Ads

खिड़की के ग्रिल काटकर घर घुसे चोर,गहने व नगदी पर किया हाथ साफ..

कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : जिले के नुआंव थाना क्षेत्र छाता बराढी गांव में गुरुवार रात एक घर में खिड़की का ग्रिल काटकर अज्ञात चोर घुस गए।और नगदी व लाखों रुपए के जेवर की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी कमरों को बाहर से बंद कर चोर फरार हो गए। सुबह नींद खुली तो सभी ने अपने आप को घर में बंद पाया। फोन से आसपास के लोगों को सूचना दी और दरवाजे को खुलवाया। तब पता चला कि चोर ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और नगद व जेवरात चोरी कर ले गए। परिवार वालों ने थाने में आवेदन दिया है।पीड़ित मोती खरवार ने कहा कि बीती रात जब हम लोग घर में सोए थे तभी चोर ग्रिल काटकर घर में प्रवेश कर गए और गोदरेज में रखे 10 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए के आभूषणों को चोरी कर ली। चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।घर में चोरी होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ पीड़ित के घर जमा हो गई.इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में आवेदन दी है।

क्या कहते है थानेदार

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुहेल अहमद ने बताया कि पीड़िता के द्वारा लिखित आवेदन थाने में दी गई है।आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments