झोपड़ी में लगी आग,वृद्ध महिला की जिंदा जलकर हुई मौत..
कैमूर टॉप न्यूज,मोहनिया : थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में बुधवार को एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने से एक 70 वर्षीय महिला की जिंदा झुलसने से मौत हो गई. इसकी जानकारी होते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. मृतका अमरपुरा गांव निवासी डिगरी कुंवर बतायी जाती है. इसमें पशु भी आग की चपेट में आने से झुलस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार झोपड़ी में अचानक लगी आग की लपटें देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। लोगों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन झोपड़ी जलकर राख हो गई उसी में एक महिला भी जल गई जिससे उसकी मौत हो गई।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment