कैमूर में दो वाहनों से 859 बोतल शराब बरामद,भोजपुर व रोहतास के दो गिरफ्तार..
कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया : मोहनियां थाना क्षेत्र के दुघरा रेलवे ओवरब्रिज के समीप से शुक्रवार को पुलिस ने दो वाहनों से 859 बोतल शराब बरामद किया गया है।तथा पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी में भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी गणेश कुमार सिंह एवं दूसरा रोहतास ज़िलें के चेनारी थाना क्षेत्र के चेनारी गांव निवासी मोनू पांडे बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनिया थाने के पुलिस को गुप्त सूचना के मिली की दो वाहनों से यूपी से शराब लेकर मोहनियां के तरफ आ रहे हैं।सूचना मिलते ही पुलिस दुघरा ओवरब्रिज के पास पहुचकर जांच शुरू कर दी।जांच के दौरान एक बोलेरो से पुलिस ने तीन सौ बोतल शराब जप्त किया गया तथा शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं एक और जिप्सी आते दिखाई दी जिसे पुलिस ने रुकवा कर तलाशी ली तो उसमे 559 बोतल शराब बरामद हुआ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।उसके बाद पुलिस ने शराब सहित दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई.
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment