आईएमए के चिकित्सकों ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर किया जागरुक..
कैमूर टॉप न्यूज़, मोहनियां : शहर में शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कैमूर के चिकित्सकों ने ध्वनि प्रदूषण के बढ़ते खतरे के प्रति लोगों को जागरूक किया।अनुमंडल अस्पताल से निकल कर स्टेशन रोड होते हुए दुर्गा पडाव से होकर पुनः अनुमंडल अस्पताल पहुचने के बाद संपन्न हुआ। इस दौरान डॉक्टर डीके उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि आज हमारे परिवेश में ध्वनि प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है । सामान्य तौर पर हम 40 डेसीबल से 60 डेसीबल तक ध्वनि स्तर को सहन कर सकते हैं।डीजे, लाउडस्पीकर, प्रेशर हार्न का ध्वनि स्तर 120 डेसीबल से ऊपर रहता है । ध्वनि प्रदूषण के कारण अनिद्रा, तनाव, उच्च रक्तचाप, एकाग्रता मे कमी, बहरापन, कान से आवाज आने इत्यादि के मरीज बना देता है और दिन प्रतिदिन इस तरह के मरीजो में इजाफा भी होता चला जा रहा है। इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ बद्द्रुद्दीन, डाॅ प्रेमशंकर सिंह, डॉ ए के दास, डाॅ राजेंद्र त्रिवेदी , डाॅ प्रदीप कुमार, डॉ नयन प्रकाश, डाॅ सुरेंद्र केसरी,डाॅ विंध्याचल सिंह,अस्पताल प्रबंधक त्रिभुवन नारायण सिंह, सत्यनारायण साह, इत्यादि नर्स एवं आशा शामिल रहे।इस पैदल यात्रा जागरूकता अभियान की अध्यक्षता डॉ डी के सिंह मंटू एवं संचालन व संबोधन जिला सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह ने किया.
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment