Header Ads

दहेज लोभियों की बलि चढ़ी विवाहिता,जांच में जुटी पुलिस..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले से बड़ी खबर है, जहा कि फिर एकबार दहेज के लोभियों ने दहेज के लिए नवविवाहित का गला दबाकर कर हत्या करने का मामला सामने आया है.एक साल पहले हुआ था शादी. वहीं लड़की के पिता ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामला भभुआ शहर वार्ड एक का है.

मृतक महिला भभुआ शहर के वार्ड 1 निवासी सुनील यादव की 22 वर्षीय पति प्रीतम कुमारी बताई जाती है.वहीं सूचना पर पहुँचे लड़की की पिता ने बताया कि 11जून 22 में अपनी लड़की का सादी भभुआ वार्ड नं 1 निवासी सुनील यादव से किया था जो कि 12 जून 23 को दोंगा कराकर ससुराल आई थी.वहीं 13 जून को उसके ससुर का 12 बजे रात में फोन आया कि आपकी लड़की फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद सूचना पर सुबह पहुँचा तो उसका शरीर पलंग पर पड़ा हुआ था.

वहीं लड़की के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी को उसके पति ससुर सहित सभी लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दिया है, उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्यवाई का मांग किया है,वहीं सूचना पर पुलिस पहुँच ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है, और पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.

भभुआ से विशाल कुमार की रिपोर्ट 

No comments