Header Ads

भीषण गर्मी में बिजली कटौती, बनी लोगों की परेशानी..

कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : सूरज की तपिश अपने चरम पर है लोग गर्मी के मारे बेहाल हो रहे हैं पिछले तीन चार दिनों से भीषण गर्मी के बीच दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के लोग असीमित बिजली ट्रिपिग का दंश झेल रहे हैं. इन दिनों दिन हो या रात कभी भी बिजली लंबे समय तक नहीं पाती है इस भरी गर्मी में बिजली नहीं मिलने से लोग हलकान हो रहे हैं।क्षेत्र में दिन मे बिजली अनेकों बार ट्रिप कर जा रही है. फिर कुछ ही देर बाद बहाल भी हो जा रही है. वहीं शाम के वक्त भी बिजली गुल हो जा रही है इससे भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो जा रहा है. कर्मनाशा फिडर से शुक्रवार की संध्या 10:00 बजे बिजली कट हो गया।रात 12:00 बजे बिजली आई फिर 1 घंटे के बाद लाइट कट गया। थोड़ी देर आधा घंटे बाद लाइट आई। शनिवार की सुबह भी वही हाल रहा बार-बार बिजली ट्रीपिंग कर जा रही है। बार-बार बिजली गुल हो जा रही जिससे गर्मी से लोग परेशान हो जा रहे हैं ।वहीं बिजली विभाग  का मानना है कि तेज हवा के कारण बिजली बार-बार ट्रिप कर जा रही है. कारण जो भी हो लेकिन इस समय बिजली ट्रिपिंग लोगों को रुला दे रही है. दरअसल कर्मनाशा क्षेत्र में इस समय 43-44 डिग्री सेल्सियस तापमान हो गया है. इससे लोगों को दिन में घर से निकलना मुश्किल हो गया है .लोगों के लिए बिजली ही सहारा बनी हुई है .लेकिन जैसे ही बिजली गुल हो रही है लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है .घर के अंदर रहना मुहाल हो जा रहा है. उमस भरी मौसम में बगैर बिजली के लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है. घरों मेले पंखा कूलर शोपीस हो जा रहे हैं .हालांकि इस समय दिन में तेज हवा  चल रही है. बिजली विभाग भी बार-बार ट्रिपिंग का कारण तेज हवा का चलना बताया जा रहा है. कारण जो भी हो लेकिन बिजली कटने के बाद उमस भरी मौसम से लोगों की परेशानी बढ  जा रही हैं .इधर तीन-चार दिनों से दिन में अनेकों बार बिजली ट्रिप कर  रही है. शाम के समय भी बिजली गुल हो जा रही है .हालांकि कुछ देर बाद ही बिजली आ जा रही है. जिससे लोगों को पुनः राहत मिल जा रही है. क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है. 

क्या कहते हैं विभागीय अधिकारी

इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के एसडीओ नवीन कुमार ने बताया कि दिन में तेज हवा चल रही है. जिसके कारण बिजली ट्रिप कर जा रही है. बिजली ट्रिप करने का दूसरा और कोई कारण नहीं है.


मुबारक अली की रिपोर्ट
 

No comments