कैमूर में महागठबंधन का केंद्र के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, बढ़ती हुई महंगाई का किया विरोध..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले अलग-अलग प्रखंडों में प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया।धरना प्रदर्शन में जदयू राजद,माले कांग्रेस सहित महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।महागठबंधन के आह्वान पर गुरुवार को जिले के अलग-अलग प्रखंडों में प्रखंड मुख्यालय पर कार्यकताओं ने एक दिवसीय धरना दिया।साथ ही इस धरने के माध्यम से महागठबंधन कार्यकताओं ने केंद्र सरकार के ऊपर जमकर बरसे।इस दौरान कार्यकताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण ही आज महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है मोदी सरकार के नौ सालों में देश की जनता पूरी तरह से बेहाल हुई है। धरना प्रदर्शन में शामिल महागठबंधन के नेताओं ने बताया कि आज की धरना प्रदर्शन, जाती आधारित जनगणना कराने, महंगाई और बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध, किसानों की आय दुगुनी, उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने, दलित गरीबों की आवास और खाद्धान योजना बंद करने की साजिश को बेनकाब करने तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए दिया जा रहा हैं.धरना प्रदर्शन महागठबंधन का दुर्गावती मोहनिया रामगढ़ चैनपुर कुदरा सहित कई प्रखंडों में दिया गया।इस दौरान पूर्व जिला पार्षद आनंद सिंह ,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ,आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरमान खलीफा, बाबर खान,अशोक चौधरी राज्य परिषद सदस्य सह जिला जदयू प्रभारी,अजित सिंह उर्फ नन्हे सिंह प्रदेश महासचिव जदयू ,ओम प्रकाश सिंह राजद महासचिव,ललन बैठा,नरेंद्र सिंह,राजा राम गोंड,मदन तिवारी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष,मुन्ना नट,लक्ष्णदेव चौधरी,सुनील सिंह,सुरेश सिंह,माले नेता विनोद चौरसिया,अरुण कुमार तिवारी,ऑफताब आलम,दिलीप राम,आदि महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल रहे ।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment