लग्जरी कार से देसी शराब बरामद..
कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया : थाना क्षेत्र के दसौती नहर टेकारी कला गांव से पुरब रविवार को पुलिस एवं एलटीएफ की टीम ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया साथ ही पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार धंधेबाज रंजीत कुमार पिता सोमनाथ चौधरी ग्राम वार्ड नंबर-7 दाउदनगर, थाना-दाउदनगर जिला औरंगाबाद का निवासी पत्ता जागना है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की मोहनियां मे दसौती नहर टेकारी गांव से 1 किलोमीटर आगे पुलिस ने छापेमारी कर एक कार संख्या यूपी 65 ए के 8259 मे छुपा कर रखे गए ब्लू लाइम 200ml का 1000 बोतल,200 लीटर शराब बरामद किया गया। तथा पुलिस ने कार सवार धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद पुलिस ने शराब से भरी कार को जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर थाने ले आई। आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment