Header Ads

मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बकरीद की तैयारियों की समीक्षा,अफसरों को दिए निर्देश..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : आगामी 29 जून को मनाए जाने वाले बकरीद के पर्व को शांति एवं आपसी सौहार्द के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को मुख्य सचिव ने कैमूर जिले के डीएम सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,कारा अधीक्षक भभुआ ,राजस्व प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।मुख्य सचिव द्वारा बकरीद पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभी संबंधित पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।मुख्य सचिव महोदय द्वारा भूमि विवाद/भू सुधार पोर्टल के बारे में भी समीक्षा की गई और भूमि विवाद से संबंधित मामलों को संवेदनशीलता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।मुख्य सचिव द्वारा मंडल कारा के आधारभूत संरचना यथा सीसीटीवी कैमरा, डीएफडी मशीन इत्यादि के अधिष्ठापन को लेकर समीक्षा की गई एवं सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।"जनता के दरबार में मुख्यमंत्री" कार्यक्रम अंतर्गत लंबित सभी मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।वही जिला पदाधिकारी  द्वारा सभी संबंधितों को मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments