BREAKING: एनएच पर ट्रक के धक्के से पिता की दर्दनाक मौत,पुत्र की स्थिति गंभीर..
कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया मोड़ के पास जीटी रोड पर बुधवार की सुबह ट्रक के धक्के से पिता की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई।जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी महेंद्र यादव के रूप में की गई है घायल उनका बेटा अंशु यादव बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र यादव अपने बेटा अंशु के साथ बाइक से मोहनिया जा रहे थे इस दौरान पिपरिया मोड़ के पास पहुंचे की तभी पिछे से एक ट्रक उनके बाइक में जोरदार धक्का मार दिया जिससे महेंद्र यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि बेटा अंशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद मौके पर भीड़ गई. घटना की सूचना पाकर समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया आगे की आवश्यक कारवाई करने में जुट गई।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment